क्षेत्र में नाबालिगों के लापता होने का सिलसिला जारी
संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिगों के लापता होने का सिलसिला जारी है। बीते दो दिनों में तीन नाबालिग किशोरी व एक नाबालिग किशोर संदिग्ध परिस्थितियों मे
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 12 April 2025 06:41 PM

काशीपुर। शनिवार को मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी रामकेश पुत्र घसीटा सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र वंश सैनी 11 अप्रैल की सुबह घर से बिना कही चला गया। वहीं दूसरे केस में खरमासी कॉलोनी निवासी किशन पाल पुत्र रामचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 10 अप्रैल की दोपहर एक बजे उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कही चली गई और लापता हो गई। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।