बाजपुर में जल निगम टीम का विरोध, वापिस लौटी टीम,
गुरूवार को गांव महेशपुरा में पहंुची जल निगम की टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जल निगम जल जीवन मिशन के तहत् गांव की सड़कों को ख

बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को गांव महेशपुरा में पहुंची जल निगम की टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जल निगम जल जीवन मिशन के तहत गांव की सड़कों को खोद रहा है जबकि इनके द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन से दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। ग्रामीणों के विरोध के चलते टीम वापस लौट गई। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंग ग्रामीणों को साथ लेकर गांव के ओवरहेड वाटर टैंक पर पहुंचे। यहां पर जल निगम की पहुंची टीम का इन लोगों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि किसानों की गेहूं की फसल की कटाई चल रही है जिसको लेकर किसान अपना अनाज व भूसा इसी सड़क से अपने घर लेकर जाते हैं, लेकिन सड़क खुदी होने के कारण किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव में पहले भी लाइन बिछाने का काम किया गया थ, लेकिन वह लाइन जगह जगह क्षतिग्रस्त है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि निगम सड़कें खोद कर चला जाता है बाद में उसको दुरुस्त करने नहीं आता। लोगों के विरोध के बाद टीम वापस लौट गई। यहां अफसर अली, गोल्डी कंग, अनंत सैनी, राकेश, आबिद, गिरी राज, मुकेश, संजय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।