10 कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
काशीपुर में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक रोहित उर्फ बोकरी को गिरफ्तार किया है। टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे आम के पेड़ के पास से पकड़ा। आरोपी पहले भी कच्ची...
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 21 April 2025 06:09 PM

काशीपुर संवाददाता। पुलिस ने 10 कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार की रात टांडा उज्जैन चौकी पुलिस गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर शुगर मिल गेट के अंदर आम के पेड़ के पास आने-जाने वाले मजदूरों को कट्टे में से कच्ची शराब के पाउच निकाल कर बेचते रोहित उर्फ बोकरी पुत्र नन्द किशोर निवासी टांडा उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस को देख आसपास खड़े लोग मौके से भाग गये। आरोपी बोकरी पूर्व में भी कच्ची शराब के धंधे में जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।