Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Nehru Yuva Kendra Pauri संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Nehru Yuva Kendra Pauri

संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

कोटद्वार। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से पौड़ी जनपद के मासौं में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारMon, 14 April 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

नेहरु युवा केंद्र पौड़ी की ओर से पौड़ी जनपद के मासौं में संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मासों वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बाबा साहेब एक महान समाज सुधारक, विधि विशेषज्ञ और भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होने दलित वर्ग लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई तथा भारतीय संविधान की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राधिका नेगी प्रथम, प्राची ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, आशा कार्यकर्ता संतोषी देवी व महिला मंगल दल अध्यक्ष रेनु देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।