एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन
कोटद्वार बार एसोसिएशन ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने इसे देशहित में बताया और कहा कि इससे सार्वजनिक धन की बचत होगी। मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र सिंह रावत ने समय पर...

कोटद्वार बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को तहसील स्थित विधि भवन सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को देशहित में बताया। गोष्ठी का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके लागू होने से सार्वजनिक धन की बचत होगी साथ ही सरकारी नीतियों का समय पर कार्यान्वयन होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में हर तरह के चुनाव पर खर्चा अधिक आता है, इसके लागू होने के बाद सार्वजनिक धन की बचत होगी और समय पर चुनाव कराए जा सकते हैं। कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव को जनहित व देश हित में लागू किया जाना चाहिए।
गोष्ठी में एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत,उपाध्यक्ष सुनील डोबरियाल, सचिव रश्मि चंदोला जोशी, प्रवेश रावत, जीतेंद्र रावत, शिवदयाल आर्य, अरविंद वर्मा, योजना शर्मा और अखिलेश घिल्डियाल सहित एसोसिएशन से जुड़े अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।