Successful Completion of Amrit Swachh Jal Swachh Man Project by Sant Nirankari Charitable Foundation निरंकारी मिशन समाजसेवा में निभा रहा अहम भूमिका: रावत, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsSuccessful Completion of Amrit Swachh Jal Swachh Man Project by Sant Nirankari Charitable Foundation

निरंकारी मिशन समाजसेवा में निभा रहा अहम भूमिका: रावत

कोटद्वार। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार के सहयोग से जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल,

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 25 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
निरंकारी मिशन समाजसेवा में निभा रहा अहम भूमिका: रावत

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार के सहयोग से जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के तृतीय चरण का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सिद्धबली मंदिर के तट पर खोह नदी में आयोजित इस महाअभियान में सैकड़ों सेवादारों ने सेवा भाव से भाग लिया और जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि निरंकारी मिशन केवल आध्यात्मिक उत्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा में भी एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज के समय में जल संरक्षण और स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं हो सकती। जब तक समाज के प्रत्येक नागरिक को इसमें सहभागी नहीं बनाया जाता, तब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सकता। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने मिशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से संत निरंकारी मिशन नगर निगम के विभिन्न अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह मिशन इसी सेवा भाव से समाज हित में कार्य करता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।