Nainital Bank 1 crore fraud almora in Uttarakhand action taken against 3 including former manager उत्तराखंड में नैनीताल बैंक में 1 करोड़ का हुआ गबन, पूर्व मैनेजर समेत 3 पर ऐक्शन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nainital Bank 1 crore fraud almora in Uttarakhand action taken against 3 including former manager

उत्तराखंड में नैनीताल बैंक में 1 करोड़ का हुआ गबन, पूर्व मैनेजर समेत 3 पर ऐक्शन

  • तहरीर में कहा है कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा, नगर की एलआर साह रोड स्थित शाखा में ब्रांच मैनेजर थे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा, देहरादूनTue, 15 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में नैनीताल बैंक में 1 करोड़ का हुआ गबन, पूर्व मैनेजर समेत 3 पर ऐक्शन

नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड स्थित शाखा के पूर्व प्रबंधक पर बैंक को एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने दो लोगों की नियम विरुद्ध लिमिट तय कर दी।

वर्तमान में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है।

तहरीर में कहा है कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा, नगर की एलआर साह रोड स्थित शाखा में ब्रांच मैनेजर थे। राहुल ने पांच अक्तूबर 2024 को प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, नोएडा सेक्टर 37 गौतमबुद्ध नगर (यूपी) की 10 लाख रुपये की लिमिट तय कर दी।

बाद में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज लिए और किसी संपत्ति को बंधक बनाए बिना लिमिट बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दी। जबकि बैंक के नियमानुसार लिमिट 12.50 लाख रुपये ही बढ़ाई जा सकती थी।आरोप है कि प्रियंक पंत ने विभिन्न तरीके से 93,49,632 रुपये अपनी तय लिमिट के आधार पर बैंक से निकाल लिए।

वहीं, प्रबंधक राहुल ने तीसरे आरोपी शुभम पंत निवासी धारानौला अल्मोड़ा की भी 10 लाख रुपये की लिमिट को 17 लाख रुपये कर दिया। यहां भी बैंक के नियमों का पालन नहीं किया गया। आरोपी ने खाते से 16,99,535 रुपये ट्रांसफर कर लिए। दोनों मामलों में बैंक को 10,16,7890 रुपये का घाटा उठाना पड़ा है।

नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य पर एक करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अल्मोड़ा कोतवाल, योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।