बीएड छात्रों को परीक्षा आवेदन का अंतिम मौका
नैनीताल, कुमाऊं विवि ने बीएड पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन भरने का अंतिम मौका दिया है। जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया, उनके लिए परीक्षा पोर्टल 20 अप्रैल तक खोला गया है। कुलसचिव...

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि ने बीएड पहले सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा आवेदन भरने के लिए अंतिम मौका दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था, उनके लिए परीक्षा पोर्टल को दो दिन के लिए पुनः खोल दिया है। अब छात्र 20 अप्रैल तक परीक्षा आवेदन कर सकते हैं।
बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए पूर्व में अंतिम तिथि 23 मार्च निर्धारित की थी। बड़ी संख्या में छात्रों के आवेदन छूटने के बाद विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया। एक माह बाद विवि ने परीक्षा पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। यह मौका केवल दो दिन के लिए है। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने कहा है कि छूटे हुए सभी विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। यह अंतिम अवसर है और इसके बाद परीक्षा आवेदन का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। छात्रों को विवि की वेबसाइट kunainital.samarth.edu.in पर जाकर परीक्षा पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन करना होगा। समय पर आवेदन न करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।