कैंची धाम के पास पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा
कैंची धाम में एडीएम विवेक राय की अध्यक्षता में स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन ने अपनी समस्याएं रखीं। पार्किंग, शौचालय, प्याऊ और मेडिकल...

भवाली, संवाददाता। कैंची धाम में एडीएम विवेक राय की अध्यक्षता में धाम के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर गुरुवार को मंदिर समिति, व्यापारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन ने अपनी समस्याएं रखीं।
बैठक में पार्किंग समेत यात्रियों की अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की गई। जिसमें शौचालय, प्याऊ, मेडिकल सुविधा की व्यवस्था, सोलर लाइटों की संख्या बढ़ाने, शटल सेवा में बसें भी संचालित करने, धाम के पास वैकल्पिक पार्किंग, शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाने का सुझाव दिया गया। एडीएम विवेक राय ने सभी अधिकारियों से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास का काम जल्द पूरा करने, होम स्टे संचालकों से पंजीकरण कराने को कहा। कहा कि जल्द रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी। मंदिर ट्रस्टी मंजू जोशी, प्रबंधक प्रदीप साह ने कहा कि इस वर्ष 15 जून को स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में एसडीएम बीसी पंत, आरटीओ गुरदेव सिंह, सीओ प्रमोद साह, अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार नेहा टम्टा, कोतवाल उमेश मलिक, एसडीओ मनोज तिवारी, चौकी प्रभारी हर्ष पाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष भुवन तिवारी, प्रधान पंकज निगल्टिया, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, पटवारी शकील अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी, अखिलेश सेमवाल अक्की, रुचिर साह, राजेंद्र प्रसाद कपिल, महेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश तिवारी, कृष्ण कुमार आजाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।