माइंड पावर यूनिवर्सिटी में छात्रों को मार्केटिंग की दी जानकारी
नैनीताल के माइंड पावर यूनिवर्सिटी में बीबीए और एमबीए छात्रों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ रोहित शाह ने छात्रों को मार्केटिंग और विज्ञापन की व्यावहारिक रणनीतियों के बारे में जानकारी...

नैनीताल। माइंड पावर यूनिवर्सिटी नैनीताल में बीबीए और एमबीए छात्रों के लिए आयोजित विशेष सत्र में विज्ञापन और मार्केटिंग क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ सी रोहित शाह ने व्याख्यान के माध्यम से छात्रों को उद्योग और विपणन क्षेत्र से जुड़ी व्यावहारिक रणनीतियों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को कॅरियर निर्माण के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। सत्र के दौरान रोहित ने बीबीए और एमबीए के पांच छात्रों का चयन अपनी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए किया। अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कई देशी और विदेशी कंपनियों के लिए सफल विज्ञापन और विपणन अभियानों का संचालन किया है। इनमें ओगिल्वी, लियो बर्नेट, मुद्रा, ग्रुप एम, एडिडास, सोनी, सैमसंग, पी एंड जी, बीएमडब्ल्यू, हेवलेट पैकार्ड, डाबर, यूनिलीवर आदि वैश्विक कंपनियां शामिल हैं। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि यह वर्कशॉप छात्रों को करियर चयन में महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेगी। सत्र के दौरान विवि के सभी फैकल्टी सदस्य और छात्र रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।