Nainital Police Implements Shuttle Service and Parking for Crowds at Kainchi Dham आज से कैंची धाम तक अपने वाहन नहीं ले जा पाएंगे श्रद्धालु, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Police Implements Shuttle Service and Parking for Crowds at Kainchi Dham

आज से कैंची धाम तक अपने वाहन नहीं ले जा पाएंगे श्रद्धालु

व्यवस्था :: पुलिस ने भीमताल और भवाली से शुरू की शटल सेवा - सामान्य दिनों में सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी व्यवस्था - वीकेंड पर सुबह सात बजे से

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 25 March 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
आज से कैंची धाम तक अपने वाहन नहीं ले जा पाएंगे श्रद्धालु

नैनीताल/भवाली। भवाली स्थित कैंची धाम में बढ़ती भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आज बुधवार से शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। आज से श्रद्धालु कैंची धाम तक अपने निजी वाहनों से नहीं जा सकेंगे। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भीमताल और भवाली से शटल सेवा चलाई जाएगी। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने भवाली क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आगंतुक वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों का चिह्नीकरण किया गया और शटल सेवा को लागू करने का निर्णय लिया गया। पहाड़ को जाने वाले अन्य वाहन सामान्य मार्ग का ही उपयोग करेंगे। नैनीताल पुलिस ने सभी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें।

यह रहेगा शटल सेवा का समय

शटल सेवा का समय सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा। वीकेंड या त्योहारों पर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक यह समय रहेगा। जबकि भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

शटल सेवा का विवरण

भीमताल मार्ग से आने वाले वाहन : सभी पर्यटक अपने वाहन इंडस्ट्रियल ऐरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। वहां से शटल सेवा से कैंची धाम के लिए रवाना होंगे।

ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से आने वाले वाहन : सभी वाहन भवाली सेनिटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास पर 1.5 किमी तक पार्किंग स्थल में पार्क होंगे। इसके बाद शटल सेवा से कैंची धाम तक जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।