नैंसी कॉलेज में लैंप लाइटिंग सेरेमनी का प्रदर्शन
नैनीताल में नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम बैच के विद्यार्थियों के लिए ओथ व लैंप लाइटिंग सेरेमनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डॉ. हरीश पंत ने नर्सिंग पेशे की गरिमा पर बात की।...

नैनीताल, संवाददाता। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को बीएससी नर्सिंग और जीएनएम बैच के विद्यार्थियों के लिए ओथ व लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन नर्सिंग विद्यार्थियों को सेवा, समर्पण, करुणा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम की शुरुआत एक इनोवेशन नृत्य से हुई। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने नर्सिंग पेशे की गरिमा, जिम्मेदारियों और समाज में इसकी अनिवार्यता की जानकारी दी। कॉलेज की चेयरपर्सन मंजू सिंह, निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह व प्रधानाचार्य अल्फोंसा मैथ्यू ने पारंपरिक सेरेमोनियल लैंप प्रज्ज्वलित किया। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नर्सिंग की शपथ ली, जिसमें उन्होंने सेवा, ईमानदारी और करुणा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।