पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन-ISBT पर बम निरोधक दस्ता-डॉग स्क्वायड तैनात
- प्रदेशभर में शहरों में गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा, सदिग्धों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। उत्तराखंड डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया सहित संवेदनशील जगहों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
प्रदेशभर में शहरों में गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा, सदिग्धों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। उत्तराखंड डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
डीजीपी सेठ ने कहा कि उत्तराखंडके सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है और वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में उतरकर स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय से प्रत्येक जिले की स्थिति का अपडेट हर घंटे लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। वहीं, देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले के अन्य राज्यों से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है।
रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड की मदद से चेकिंग की जा रही है। सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और स्थिति की नियमित रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
आतंकी दहशत के बीच पहलगाम में सुरक्षित देहरादून का चौहान परिवार
सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक केएस चौहान इन दोनों परिवार के साथ कश्मीर में है। मंगलवार को हुए आतंकी हमले से कुछ देर पहले ही वह परिवार के साथ पहलगाम पहुंचे थे। चौहान ने कहा कि यहां दहशत का माहौल है लेकिन हम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
चौहान ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर दो बजे श्रीनगर से पहलगाम पहुंचे l शाम साढ़े तीन बजे तक का यहां बहुत ज्यादा चहल पहल थी। जिस तरह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के पीक पर होने के दौरान यात्रा रूट पूरी तरह पैक होते ठीक उसी तरह की स्थिति यहां थी।
हर जगह पर्यटकों का हुजूम था। हम भी परिवार के साथ बेताब वैली घूमने निकल गए। इस बीच शाम साढ़े चार बजे अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया। आतंकी हमले की सूचना से हर कोई डरा हुआ था।

दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। आसमान में अचानक सेना के एक के बाद एक लगातार हेलीकॉप्टर गश्त करने लगे। पर्यटकों के वाहन जहां तहां रोक दिए गए। संयुक्त निदेशक चौहान ने कहा कि वह परिवार के साथ पहलगाम में सुरक्षित हैं और होटल में वापस लौट आए हैं।
उन्होंने बताया कि आतंकी हमले की सूचना के बाद से लगातार उनके परिचित फोन कर जानकारी ले रहे हैं। चौहान ने सोशल मीडिया पर भी वहां के हालात को बयां किया है साथी आतंकी हमले से ठीक पहले बेताब वैली में खींची फोटो भी शेयर की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।