Villagers Protest Inadequate Water Supply in Kaljikhal Block s Chinwadi Danda Pumping Scheme पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की उठाई मांग, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsVillagers Protest Inadequate Water Supply in Kaljikhal Block s Chinwadi Danda Pumping Scheme

पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की उठाई मांग

कल्जीखाल ब्लाक के चिनवाडी़ डांडा पंपिंग योजना से ग्रामीणों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं मिल रही है। 2019 में 30 करोड़ की लागत से बनी इस योजना से 60-70 गांवों को पेयजल मिलना था, लेकिन लोग पानी के लिए तरस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 23 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की उठाई मांग

कल्जीखाल ब्लाक के तहत चिनवाडी़ डांडा पंपिंग योजना से ग्रामीणों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि साल 2019 में 30 करोड़ की लागत से बनी योजना 5 साल में ही दम तोड़ने लगी है, इस योजना से 60 से 70 गांवों को पेयजल की सुव्यवस्थित आपूर्ति होनी है लेकिन पर्याप्त जलापूर्ति ना होने से क्षेत्र के लोगो को पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। कल्जीखाल की प्रशासक ब्लाक प्रमुख बीना राणा व द्वारीखाल के प्रशासक ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने भी मामले में डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई है।

कल्जीखाल ब्लाक के लोगों को चिनवाडी डांडा पंपिंग योजन से पर्याप्त पेयजल नहीं मिलने से दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्राकृतिक स्रोत भी 4 से 5 किमी दूरी पर है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ब्लाक प्रमुख प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा, ब्लाक प्रमुख प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने इस संबंध में जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता सुशील कुमार के साथ समस्या हल करने को लेकर बैठक की। बैठक में पर्याप्त पेयजलापूर्ति ना होने पर जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई गई। बैठक में जेई सुशील कुमार ने बताया कि नयार नदी पर गाद भरने से फिल्टर नहीं हो रहा है, जिससे यह समस्याएं आ रही है। प्रमुख प्रशासक कल्जीखाल व द्वारीखाल प्रमुख प्रशासक राणा ने जिलाधिकारी आशीष चौहान को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण डुकलान, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल महेंद्र मवाडा़ आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।