Chaitol Festival Begins in Majirakanda A Religious Celebration with Traditional Rituals मंजिरकांडा में चैतोल का होगा आगाज,लाई जाएगी छोटी छात , Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsChaitol Festival Begins in Majirakanda A Religious Celebration with Traditional Rituals

मंजिरकांडा में चैतोल का होगा आगाज,लाई जाएगी छोटी छात

झूलाघाट,संवाददाता। मंजिरकाण्डा में शुक्रवार को चैतोल का आगाज होगा। लोग छोटी छात को सिरकूच के खंडेनाथ मंदिर से मजिरकांडा स्थित मनमहेश मंदिर में ढ़ोल-द

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 10 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
मंजिरकांडा में चैतोल का होगा आगाज,लाई जाएगी छोटी छात

झूलाघाट,संवाददाता। मजीरकांडा में शुक्रवार को चैतोल का आगाज होगा। लोग छोटी छात को सिरकूच के खंडेनाथ मंदिर से मजीरकांडा स्थित मनमहेश मंदिर में ढोल-दमाऊ और जयकारों के साथ लाएंगे। 12 अप्रैल को छात को मन महेश स्वामी की पूजा अर्चना और मंदिर की परिक्रमा करने के बाद गांव में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए घुमाया जाएगा। इस दौरान हर घर से छात की पूजा-अर्चना की जाएगी। स्थानीय मोहन चंद्र भट्ट ने बताया कि दो दिनों तक आयोजित होने वाले चैतोल मेले में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। बताया कि चैतोल सीमांत क्षेत्र में प्रमुख लोक पर्व के रूप मनाया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए दूसरे शहरों में रह रहे लोग भी कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने ईष्टदेव की पूजा-अर्चना को गांव पहुंचते हैं। भारत सहित नेपाल के श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं। चैतोल मेले के मद्देनजर मन महेश मंदिर को फूलों से सजाने का काम पूरा हो गया है। मेले के आयोजन में हीरा भट्ट, सरस्वती भट्ट, पुष्कर भट्ट, शेखर भट्ट, चंद्र शेखर भट्ट, सदानंद भट्ट, पवन भट्ट, नवीन भट्ट, विजय भट्ट, दिवाकर भट्ट आदि जुटे हुए हैं। थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बिष्ट ने बताया कि मेले में पुलिस बल तैनात रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।