Chief Conservator Dheeraj Pandey Inspects Soil and Water Conservation Efforts in Kumaon वनाग्नि की रोकथाम व निगरानी में बरतें सतर्कता: सीसीएफ, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsChief Conservator Dheeraj Pandey Inspects Soil and Water Conservation Efforts in Kumaon

वनाग्नि की रोकथाम व निगरानी में बरतें सतर्कता: सीसीएफ

मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे ने गुरना क्रू स्टेशन और डीडीहाट रेंज में सानदेव नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने अग्निशामक उपकरणों, जल स्रोतों, और फील्ड स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली। पांडे ने महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 6 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि की रोकथाम व निगरानी में बरतें सतर्कता: सीसीएफ

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं धीरज पांडे ने गुरना क्रू स्टेशन व डीडीहाट रेंज में स्थित सानदेव नर्सरी,कैपा के अधीन मृदा व जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। बीते दिन निरीक्षण में पहुंचे मुख्य वन संरक्षक पांडे ने क्रू स्टेशनों में अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, जल स्रोतों की स्थिति व फील्ड स्टाफ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम, निगरानी व त्वरित नियंत्रण के लिए पूरी सतर्कता बरतने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न करने के निर्देश दिए। सानदेव नर्सरी में बुरांश, काफल, तेजपात सहित स्थानीय उपयोगी प्रजातियों के वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण एवं प्रवर्धन की बात कही। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सहभागिता को प्रोत्साहित कर आजीविका संवर्द्धन की संभावनाओं पर बल दिया गया। जल संग्रहण के लिए एलडीपी टैंक,वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य नवाचारों को प्रयोग में लाने को कहा। इस दौरान डीएफओ आशुतोष सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार, वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा, वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ध्यानी सहित अन्य अधिकारी व वन कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।