डीएम ने आईटीबीपी में स्थानीय उत्पादों की सप्लाई को लेकर ली बैठक
डीएम विनोद गोस्वामी ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू के तहत आईटीबीपी में स्थानीय उत्पादों की सप्लाई की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि बकरी, भेड़ का मांस, चिकन, अंडे और मछली जैसी स्थानीय उत्पादों की...

डीएम विनोद गोस्वामी ने प्रदेश सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत आईटीबीपी में स्थानीय उत्पादों की सप्लाई को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें बताया गया कि आईटीबीपी की तीन वाहिनीं की 14 पोस्टों में बकरी,भेड़ का मांस, चिकन, अंडे और मछली सहित अन्य स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति की जानी है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आईटीबीपी को स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इससे सीमांत क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है । कहा कि इस समझौते से जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा है। इनमें प्रमुख रूप से महिलाएं शामिल हैं। भेड़-बकरी पालकों, कुक्कुट और मछली आपूर्ति से पशुपालकों व मछली पालकों को इसका लाभ मिल रहा है। डीएम ने पशुपालन विभाग वह मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर वे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करें। कहा कि कम सप्लाई वाले क्षेत्रों को केंद्र में लाकर सप्लाई चेन मजबूत करने की आवश्यकता है। इस दौरान सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. रमेश चलाल, पशुपालन विभाग के अधिकारियों सहित तीन आइटीबीपी बटालियन के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।