गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी में चंद्रकला पीटीए अध्यक्ष बनीं
पिथौरागढ़ के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। चंद्रकला वल्दिया को अध्यक्ष चुना गया। रेखा मेहता को कोषाध्यक्ष और राधा चंद व जानकी चंद को प्रमुख...

पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) का गठन हुआ। बीते रोज हुए कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से चंद्रकला वल्दिया को पीटीए अध्यक्ष चुना गया। रेखा मेहता को कोषाध्यक्ष, राधा चंद और जानकी चंद को प्रमुख सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय हित में कार्य करने का संकल्प लिया। बाद में पीटीए, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने शिक्षण व्यवस्था को लेकर चर्चा की। यहां प्रधानाचार्य हंसा धामी, प्रवक्ता शहजादी गोसिया, रमा खर्कवाल, शारदा मेहर, हेमा भट्ट, शैली पाठक, मीना पांडेय, कमलेश डोबाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।