Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsGeological Survey in Disaster-Affected Villages of Pithoragarh
आपदाग्रस्त गांवों की भूगर्भीय जांच जारी
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी विकासखंड में आपदाग्रस्त गांवों की भूगर्भीय जांच जारी है। प्रशासन की टीम ने प्रभावित गांवों में जांच के लिए पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति का आकलन किया। इस दौरान...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 24 April 2025 11:29 AM

पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड के आपदाग्रस्त गांवों की भूगर्भीय जांच जारी है। युकां जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने बताया कि प्रशासन की टीम ने दूसरे दिन आपदा प्रभावित गांव आलम, पत्थरकोट भैंसखाली रतगडी़, भेलथोड, जुलगीधार ,धारखेत, मदकोट देवीबगड पहुंचकर जांच की। यहां हरीश सिंह, राजस्व उप निरीक्षक डिगर सिंह,भू वैज्ञानिक हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।