आवासीय मकान के बरामदे में पहुंचा गुलदार, मचा हड़कंप
- जिला मुख्यालय से 10किमी दूर वड्डा में आबादी में पहुंचा गुलदार- जिला मुख्यालय से 10किमी दूर वड्डा में आबादी में पहुंचा गुलदार - घर पर कोई न होने से ट

पिथौरागढ़। वड्डा में जंगल छोड़ आबादी के बीच गुलदार की दस्तक से हडकंप मच गया। सोमवार को यहां एक गुलदार पहले एक आवासीय मकान के बरामदे में आराम फरमाते हुए दिखा तो कुछ देर बाद दूसरे मकान स्थित एक गोदाम में घुस गया। आवासीय मकानों के बीच गुलदार के पहुंचने से तीन घंटे तक लोग दहशत में रहे। वन विभाग ने बेहोश कर जब गुलदार को पकड़ा तो तब कहीं लोगों की सांस में सांस आई। जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर वड्डा मुख्य बाजार के समीप सोमवार डेढ़ बजे के करीब एकाएक गुलदार सुनील बिष्ट के मकान में घुस गया। दुकान से घर पहुंची सुनील की पत्नी नीमा बिष्ट ने बरामदे में गुलदार बैठा देखा तो भाग आई। भाजपा नेता ऋतिक खर्कवाल ने बताया कि उस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।