Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsMotorcycle Accident in Pithoragarh SSB Rescues Injured Riders
कार व मोटर साइकिल भिडे, दो घायल
पिथौरागढ़ में जौलजीबी के पास एक कार और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिससे मोटर साइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। एसएसबी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सरकारी एंबुलेंस से डीडीहाट सीएएचसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 11 April 2025 09:57 PM

पिथौरागढ़। जौलजीबी के समीप एक कार व मोटर साइकिल आपस में भिड गए। जिससे मोटर साइकिल सवार दो लोगों को चोट आई। एसएसबी 55वीं वाहिनी की डी समवाय के प्रभारी निरीक्षक स्वाराज सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने मानवता का परिचय देकर तत्परता से मोटर साइकिल सवार दोनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस से तत्काल डीडीहाट सीएएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। घटना शुक्रवार दिन में तीन बजे की है। एसएसबी के निरीक्षक सिंह ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। जिससे इस तरह के हादसों में लोग अपने जीवन को बचा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।