ग्रामीणों ने चौनाला में शराब की दुकान खोलने का किया विरोध
चौनाला में ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध किया व नारेबाजी की। कहा कि वे इस दुकान को किसी हाल नहीं चलने देंगे। शुक्रवार को कांग्र
गंगोलीहाट, संवाददाता। चौनाला में ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध किया व नारेबाजी की। कहा कि वे इस दुकान को किसी हाल नहीं चलने देंगे। शुक्रवार को कांग्रेस अजा विभाग के प्रदेश महामंत्री मनोज टम्टा के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा की ग्रामीणों के विरोध के बाद डूनी में खोली जा रही शराब की दुकान को अब चौनाला में खोला जा रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र की जनता ने सड़क पर उतरकर नारों के साथ दुकान खोले जाने का विरोध किया। उन्होंने आवंटित दुकान को निरस्त करने की मांग की है। कहा कि शराब की दुकान खुलने से गांव का माहौल खराब होगा। साथ ही युवाओं के भविष्य पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। कहा कि पहले से ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग बर्बाद हो चुके हैं। कहा कि यह दुकान खोली गई तो क्षेत्रवासी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। बाद में एसडीएम यश्वीर सिंह के माध्यम से उन्होंने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हयात सिंह बोरा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश रावल सहित कई शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।