रेलवे कर्मचारी को बड़ी सौगात, LTC योजना में परिवार के साथ तेजस और वंदेभारत में कर सकेंगे सफर
रेेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

रेेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है। बीते कई साल से रेल यूनियन इसकी मांग कर रही थीं। इस सुविधा के मिलने से हजारों रेलकर्मी छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ आरामदायक व तेज स्पीड ट्रेनों में यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।
बीते कई साल से रेल यूनियन अपने सदस्यों के लिए सरकार से तेजस, वंदेभारत, दूरंतो व हमसफर ट्रेन में एलटीसी योजना के तहत सफर की मांग कर रहे थे। अभी तक रेलकर्मियों को एलिजिबिलिटी के आधार पर राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों में पास अथवा ड्यूटी पास पर सफर का अधिकार मिला हुआ था। अब रेलवे बोर्ड ने नए आदेश के तहत तेजस, वंदेभारत, दूरंतो व हमसफर ट्रेन में एलटीसी योजना के तहत सफर की अनुमति दे दी है।
रेलवे के अतिरिक्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी योजना के तहत उनकी रैंक और वेतन के आधार के अनुसार आने-जाने की यात्रा के लिए टिकट लागत मिलती है। कुछ प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी पहले से ही इस योजना के अंतर्गत शामिल थीं, लेकिन हाल ही में शुरू की गई तेजस और वंदे भारत ट्रेनें इस योजना के दायरे से बाहर थीं। रेल यूनियन से जुड़े रेलकर्मी प्रकाश सिंह का कहना है अब बच्चों के साथ वंदेभारत, दूरंतो, तेजस, हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर का मजा मिलेगा। छुट्टियों में घूमने के लिए इन ट्रेनों में सफर का आनंद मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।