24 7 Registration at Char Dham Transit Center Electric Charging Station to be Removed तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे खुलेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh News24 7 Registration at Char Dham Transit Center Electric Charging Station to be Removed

तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे खुलेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर

चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। डीएम सविन बंसल ने चार्जिंग स्टेशन को हटाने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 24 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे खुलेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर

चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी अब केंद्र में नजर नहीं आएगा। डीएम सविन बंसल ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान चार्जिंग स्टेशन को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए हैं। डीएम का कहना था कि यात्रा रूटों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण और तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने को निर्देशित किया है। निरीक्षण के बाद डीएम सविन बसंल ने चारधाम ट्रांजिट केंद्र में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने केंद्र में रजिस्ट्रेशन, बिजली, पानी और शौचालय समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का फीडबैक लिया। रजिस्ट्रेशन से जुड़ी निजी एजेंसी को यात्रियों की सहूलियत के लिए 24 घंटे पंजीकरण केंद्र खोलने के निर्देश दिए। यात्रियों के विश्राम के लिए भी ट्रांजिट केंद्र में आवश्यक सुविधा जुटाने तथा यात्रा रूटों को गड्ढामुक्त करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया।

ट्रांजिट केंद्र में खुलेगा संयुक्त कंट्रोल रूम

डीएम ने बताया कि तीर्थयात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के उद्देश्य से ट्रांजिट केंद्र में ज्वाइंट कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसमें प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, लोनिवक और संबंधित महकमों के अधिकारियों की तैनाती होगी। बताया कि कंट्रोल रूम में विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ किसी भी समस्या का त्वरित निस्तारण करेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त बंदोबस्त किए हैं। यातायात को सुचारू रखने के लिए आईडीपीएल में अस्थायी पर्किंग भी बनाई है। यात्रा के सफल संचालन में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की है। मौके पर सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एसपी ऋषिकेश जया बलोनी, पीडब्ल्यूडी ईई बीएन द्विवेदी, ऊर्जा निगम के ईई शक्ति प्रसाद, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी प्रजापति नौटियाल, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, सीओ संदीप नेगी, कोतवाल प्रदीप राणा,एसएसआई विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।