Legal Awareness Workshop for Students on Cyber Crime Prevention in Lakshman Jhula नौनिहालों ने साइबर सुरक्षा के बारे में जाना, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsLegal Awareness Workshop for Students on Cyber Crime Prevention in Lakshman Jhula

नौनिहालों ने साइबर सुरक्षा के बारे में जाना

लक्ष्मणझूला पुलिस ने नौनिहालों के लिए कानूनी पाठशाला आयोजित की, जिसमें साइबर अपराध रोकथाम और नए कानूनों की जानकारी दी गई। छात्रों को लैगिंग अपराधों, डिजिटल अरेस्ट और साइबर सुरक्षा के बारे में बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 24 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
नौनिहालों ने साइबर सुरक्षा के बारे में जाना

लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से गुरुवार को नौनिहालों के लिये कानूनी पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। छात्रों को नये कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गई। गुरुवार को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने राजकीय इंटर कालेज स्वर्गाश्रम-जौंक के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को लैगिंग अपराधों से बचाव तथा डिजिटल अरेस्ट और साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर अपराधों की रोकथाम के डिजिटल उपायों पर भी चर्चा की गई। नौनिहालों को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका भी भेंट की गई। छात्रों को जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए। व्हाट्सऐप स्टेटस के माध्यम से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जन-जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कानूनी पाठशाला को प्रवक्ता गजानन्द पैन्यूली ने प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर रेखा कोठियाल, रेनू पांडे, पूनम पंवार,एसआई अभिनव शर्मा,उत्तम रमोला,मनोज,गोपाल, सुनील राठी,देवेश,ऊषा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।