ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में ओटीपी सिस्टम की अनिवार्यता रद्द
चारधाम यात्रा में अब ऑफलाइन पंजीकरण के लिए वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) अनिवार्य नहीं होगा। 28 अप्रैल से ऋषिकेश-हरिद्वार समेत गढ़वाल के सभी जिलों में पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए...

चारधाम यात्रा में आधार प्रमाणित पंजीकरण में अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) अनिवार्य नहीं होगी। तीर्थयात्री ग्रुप में भी टूर ऑपरेटर और अन्य माध्यम से पंजीकरण की सुविधा पा सकेंगे। 28 अप्रैल से ऋषिकेश-हरिद्वार समेत गढ़वाल के सभी जिलों में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को ऋषिकेश चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों के अत्याधिक दबाव में ओपीडी सिस्टम से मुश्किलें बढ़ने के चलते इस अनिवार्यता को रद्द कर दिया गया है। हरिद्वार में 20 और विकासनगर में 15 और ऋषिकेश में 30 रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए हैं। पर्वतीय जिलों में भी यात्रा रूटों पर तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए पंजीकरण काउंटर खोलने को कहा गया है। इस बार नई टिहरी में भी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि 20 मार्च से अभी तक 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें 16,500 यात्रियों ने निजी वाहन से यात्रा करने की जानकारी भी रजिस्ट्रेशन में अपलोड की है। बताया कि 25 अप्रैल तक यात्रा मार्गों की स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए हैं। यात्री पड़ाव से लेकर बिजली, पानी, पथ प्रकाश, सफाई और ठहरने की सुविधा भी यात्रा शुभारंभ होने से पहले ही दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा व्यवस्थाओं की फाइनल बैठक लेंगे, जिसके बाद यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम देहरादून सविन बसंल, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, डीएम टिहरी मयूर दीक्षित, डीएम रूद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार, डीएम उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट, डीएम चमोली संदीप तिवारी, डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी अजय सिंह, लोकेश्वर सिंह, प्रमेंद्र डोभाल आदि मौजूद रहे।
----------
फोटो कैप्शन 06आरएसके 03 शनिवार को चार धाम यात्रा ट्रांजिट यात्रा कैंप कार्यालय में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करते गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।