Rotary Club Supports Underprivileged Bride s Wedding Expenses निर्धन कन्या का विवाह कराया, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRotary Club Supports Underprivileged Bride s Wedding Expenses

निर्धन कन्या का विवाह कराया

रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने एक निर्धन कन्या के विवाह का संपूर्ण खर्च उठाया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और क्लब की सामाजिक कार्यों में भागीदारी की सराहना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 16 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
निर्धन कन्या का विवाह कराया

रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने एक निर्धन कन्या के शादी का संपूर्ण खर्च वहन कर विवाह संपन्न कराया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। छिद्दरवाला स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। निर्धन छात्रों, जरूरतमंद लोगों की मदद को रोटरी क्लब सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि अन्य संगठनों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों को पुनीत कार्य के लिये बधाई दी। क्लब अध्यक्ष सरदार बलराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक निर्धन कन्या के विवाह को क्लब ने संपूर्ण खर्च किया है। उन्होंने कहा कि विवाह के लिये समस्त आवश्यक खर्च अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े आदि क्लब की ओर से प्रदान किये गए। मौके पर क्लब महासचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चंद रमोला, केके थापा, त्रिलोक बेंदवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत, कमल रावत, मोर सिंह असवाल, मोहन सिंह रावत, रवि पोखरियाल, गौरव क्वात्रा, मनोज पोखरियाल, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।