The forests are burning in the Yamkeshwar region यमकेश्वर क्षेत्र में आग से धधक रहे जंगल, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsThe forests are burning in the Yamkeshwar region

यमकेश्वर क्षेत्र में आग से धधक रहे जंगल

यमकेश्वर ब्लॉक के जंगल आग से धधक रहे हैं। चार दिन बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। करीब डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगी है। करीब दो दर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 5 April 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on
यमकेश्वर क्षेत्र में आग से धधक रहे जंगल

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

यमकेश्वर ब्लॉक के जंगल आग से धधक रहे हैं। चार दिन बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। करीब डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगी है। करीब दो दर्जन पार्क कर्मी आग बुझाने में लगे हैं। लेकिन बड़े क्षेत्र में आग लगने से दिक्कत आ रही है।

बीते शुक्रवार को नीलकंठ क्षेत्र में धधकी आग ने विकराल रूप ले लिया है। विंध्यवासिनी क्षेत्र भी आग की चपेट में आ गया है। करीब डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगने से पार्क कर्मियों को परेशानियां हो रही है। तेज हवाएं भी आग को विकराल कर रही हैं। सोमवार को भी दो दर्जन पार्क कर्मी पारंपरिक तरीकों से आग बुझाने में लगे रहे। इससे वन्यजीवों की जान पर भी संकट आ सकता है। आग से अब तक नीलकंठ से विंध्यवासिनी के बीच दो हेक्टेयर वन संपदा राख हो गई है। फल्टाकोट, दिऊली, कुकरेतीधार,दुबड़ा, तौलसारी, उमड़ा, कंडवाल गांव, सिंदुड़ी, विनक, पोखरखाल क्षेत्र में आग लगी हुई है। आग की उठ रही लपटें दूसरे क्षेत्रों में भी नुकसान पहुंचा सकती है।

आग को कंट्रोल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कुछ इलाकों में आग पर काबू पा लिया गया है। आग की चपेट में आने से दो हेक्टेयर जंगल को नुकसान हुआ है।

- धीर सिंह, रेंजर, गौहरी रेंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।