एलयूसीसी घोटाले के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे सरकार
उत्तराखंड जन विकास मंच के सदस्यों ने सोमवार को एलयूसीसी सोसायटी चिट फंड घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और महिलाओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग...

एलयूसीसी सोसायटी चिट फंड घोटाले को लेकर सोमवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज सदस्यों ने ऋषिकेश स्थित गांधी स्तंभ पर प्रदर्शन किया। मंच ने घोटाले को लेकर आंदोलन कर रही महिलाओं पर दर्ज किए गए मुकदमे पर भी नाराजगी जताई। मंच सदस्यों ने मुकदमे वापस लेने और घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। उत्तराखंड जन विकास मंच ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर सांकेतिक उपवास और धरना-प्रदर्शन किया। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि एलयूसीसी सोसायटी द्वारा उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भोली-भाली जनता को लुभावने ऑफर देकर कई हजार करोड़ की ठगी की गई है। सरकार ऐसे घोटाला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त कर निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाए। कहा कि इस मामले को लेकर आंदोलनकारी महिलाओं पर हुए मुकदमे वापस लिए जाएं। मौके पर सुरेंद्र कुलियाल वन्देमातरम, लालमणि रतूड़ी, देवेंद्र बेलवाल, देवराज नौटियाल, तरुण कुमार, आशा रौथान, मंगला नेगी, ममता भंडारी, जयंत उपाध्याय, अनीता नेगी, अनीता रावत, रश्मि भट्ट, इंदु उपाध्याय, दीपा बिष्ट, होशियार सिंह रावत, संगीता राणा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।