Uttarakhand Development Forum Protests Against LUCC Society Chit Fund Scam एलयूसीसी घोटाले के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे सरकार, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttarakhand Development Forum Protests Against LUCC Society Chit Fund Scam

एलयूसीसी घोटाले के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे सरकार

उत्तराखंड जन विकास मंच के सदस्यों ने सोमवार को एलयूसीसी सोसायटी चिट फंड घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और महिलाओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 21 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
एलयूसीसी घोटाले के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे सरकार

एलयूसीसी सोसायटी चिट फंड घोटाले को लेकर सोमवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज सदस्यों ने ऋषिकेश स्थित गांधी स्तंभ पर प्रदर्शन किया। मंच ने घोटाले को लेकर आंदोलन कर रही महिलाओं पर दर्ज किए गए मुकदमे पर भी नाराजगी जताई। मंच सदस्यों ने मुकदमे वापस लेने और घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। उत्तराखंड जन विकास मंच ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर सांकेतिक उपवास और धरना-प्रदर्शन किया। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि एलयूसीसी सोसायटी द्वारा उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भोली-भाली जनता को लुभावने ऑफर देकर कई हजार करोड़ की ठगी की गई है। सरकार ऐसे घोटाला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त कर निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाए। कहा कि इस मामले को लेकर आंदोलनकारी महिलाओं पर हुए मुकदमे वापस लिए जाएं। मौके पर सुरेंद्र कुलियाल वन्देमातरम, लालमणि रतूड़ी, देवेंद्र बेलवाल, देवराज नौटियाल, तरुण कुमार, आशा रौथान, मंगला नेगी, ममता भंडारी, जयंत उपाध्याय, अनीता नेगी, अनीता रावत, रश्मि भट्ट, इंदु उपाध्याय, दीपा बिष्ट, होशियार सिंह रावत, संगीता राणा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।