बाइकों की भिड़ंत में दो लोग घायल
कलियर। इमलीखेड़ा नागल के बीच गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए भर्त

इमलीखेड़ा नागल के बीच गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए भर्ती कराया है। गुरुवार को सचिन निवासी दरियापुर अपने साथी सोनू के साथ बाइक से सवार होकर रुड़की से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह इमलीखेड़ा नागल के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने भैंसा-बोग्गी को ओवरटेक कर टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार सचिन व दूसरा बाइक सवार अमित निवासी बहबलपुर घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने पास के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।