बाइक सवारी युवकों ने दादा पोते से की मारपीट
लक्सर। भारुवाला गांव निवासी सन्नी कुमार पुत्र यशवीर सिंह दिन में अपने बाबा धर्मवीर सिंह को कार में बिठाकर दवाई दिलाने मंगलौर के लिए निकले थे। गांव के

भारुवाला गांव निवासी सन्नी कुमार पुत्र यशवीर सिंह दिन में अपने बाबा धर्मवीर सिंह को कार में बिठाकर दवाई दिलाने मंगलौर के लिए निकले थे। गांव के बाहर एक बाइक से उसकी कार हल्की सी टच हो गई। इस बात पर उनमें विवाद हुआ। मगर आसपास के लोगों ने समझाकर उन्हें आगे रवाना कर दिया। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने अपने कुछ साथियों को बुलाया और आगे करनपुर गांव के पास उनकी कार रुकवाने के बाद उनके साथ मारपीट की। सन्नी की तहरीर पर खानपुर पुलिस आरोपी गोरधन पुत्र अनिल, लक्की पुत्र अरुण कुमार निवासी मिर्जापूर तथा उनके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।