एससी-एसटी शिक्षक एसो. के खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष बने नरेश
रुड़की, संवाददाता। खानपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन खानपुर इकाई खानपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन जिल

खानपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन खानपुर इकाई खानपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन जिलाध्यक्ष वीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसका संचालन मुखराम ने किया। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ज्योति राम, धर्मेंद्र कुमार और विजय प्रताप सिंह रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से राप्रावि डेरियों के शिक्षक नरेश कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष राप्रावि जोगावाला के गजेंद्र कुमार, मंत्री राप्रावि दल्लावाला के संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष राप्रावि टांडा जलालपुर की दीपा रानी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।