Government Public Outreach Program Held in Iqbalpur Residents Voice Concerns इकबालपुर में जलभराव की समस्या का समाधान हो, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsGovernment Public Outreach Program Held in Iqbalpur Residents Voice Concerns

इकबालपुर में जलभराव की समस्या का समाधान हो

इकबालपुर में गुरुवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 12 लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनमें जमीन की पैमाइश, वृद्धावस्था पेंशन, और स्ट्रीट लाइट की कमी शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 20 March 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
इकबालपुर में जलभराव की समस्या का समाधान हो

इकबालपुर में गुरुवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों द्वारा अपनी समस्याएं बताई गईं। अधिकारियों ने इन समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। इकबालपुर स्थित ग्राम पंचायत भवन में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में 12 लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जमीन की पैमाइश तथा खेतों में चक रोड पर अतिक्रमण, वृद्धावस्था पेंशन, इकबालपुर में स्ट्रीट लाइट न लगने की समस्या, इकबालपुर के पास कन्हैया मंदिर में जलभराव के कारण नाला निर्माण की मांग की गई। इसके साथ-साथ नालों की सफाई न होना, ग्राम पंचायत भवन के सौंदर्यीकरण की मांग की गई। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आदेश दिए गए हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूनम सैनी, पशुपालन विभाग से डॉ. ललित मोहन, समाज कल्याण विभाग से विनय सैनी, कानून ओमप्रकाश, लेखपाल बिजेंदर गिरी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।