भुगतान के लिए किसानों को मिला एक सप्ताह का आश्वासन
रुड़की, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को इकबालपुर चीनी मिल से बकाया भुगतान दिलवाने के लिए इकबालपुर सहकारी गन्ना समिति के अधिकारियों से वार

भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को इकबालपुर चीनी मिल से बकाया भुगतान दिलवाने के लिए इकबालपुर सहकारी गन्ना समिति के अधिकारियों से वार्ता की। भुगतान को लेकर कोई सकारात्मक रास्ता नहीं निकलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। ऐसे में, डीसीओ से भाकियू पदाधिकारियों को भुगतान दिलवाने के लिए किसानों को एक सप्ताह का समय दिया है। हालांकि पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया जब तक भुगतान नहीं मिल जाता मिल से उत्पाद बाहर नहीं आने दिया जाएगा। गुरुवार को भाकियू रोड के युवा जिलाध्यक्ष सचिन टोडा के नेतृत्व में किसान इकबालपुर गन्ना सहकारी समिति पहुंचे। जहां उन्होंने इकबालपुर चीनी मिल से भुगतान दिलाने को लेकर डीसीओ कपिल कुमार से वार्ता की। सचिन टोडा ने बताया कि इस समय इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का दो दिसंबर से अब तक खरीदे गए गन्ने का करीब 20 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। जबकि चीनी मिल के कर्मचारियों का सात करोड़ रुपये वेतन रुका हुआ है और मिल में कार्य कर रहे ठेकेदारों का करीब दस करोड़ रुपये बकाया चल रहा है, लेकिन मिल प्रबंधक किसी का भी भुगतान नहीं कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।