Rotary Club Initiates Construction of Pink Toilet for Girls in Rajkiya Junior High School बालिका शिक्षा के साथ सुरक्षा और सुविधा भी जरूरी: एसपी देहात, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsRotary Club Initiates Construction of Pink Toilet for Girls in Rajkiya Junior High School

बालिका शिक्षा के साथ सुरक्षा और सुविधा भी जरूरी: एसपी देहात

राजकीय जूनियर हाईस्कूल में रोटरी क्लब ने कराया पिंक टॉयलेट का निर्माण राजकीय जूनियर हाईस्कूल में रोटरी क्लब ने कराया पिंक टॉयलेट का निर्माण राजकीय जून

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 26 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
बालिका शिक्षा के साथ सुरक्षा और सुविधा भी जरूरी: एसपी देहात

ढ़डेरा नगर पंचायत के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में रोटरी क्लब की ओर से सोमवार को पिंक टॉयलेट का निर्माण शुरू कराया गया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने टॉयलेट का लोकार्पण करते हुए इसे छात्राओं के लिए रोटरी क्लब की अच्छी और बेहतर पहल बताया। सोमवार को आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की की ओर से बालिकाओं के लिए किए गये कार्य बहुत महत्वपूर्ण हैं। कहा कि अन्य लोगों को भी केवल स्लोगन लिखने तक सीमित ने रहकर आगे बढ़कर इसी तरह के काम करने चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी ने रोटरी क्लब अध्यक्ष वंदना मोहन एवं उनकी टीम को बधाई दी।

रोटरी क्लब अध्यक्ष वंदना मोहन ने कहा कि उनका उद्देश्य बालिकाओं को लाभान्वित करना है और बालिकाओं के हित एवं सुविधा के लिए कार्य करने के संकल्प के साथ उनका मिशन पूरा हो रहा है। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन हर्ष प्रकाश काला, सभासद विकास पाल, दिनेश नेगी, रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष प्रेम चंद सैनी, प्रो राजेश चन्द्रा, प्रेम सरीन, वीरेंद्र जैन, अशोक अरोड़ा, निधि शांडिल्य, राजीव गोयल, प्रमोद धीमान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।