रात को सही सोया सुबह को मृत मिला युवक
लंढौरा। जबरदस्तपुर में रात को रोजाना की तरह सही सोया 35 वर्षीय युवक शुक्रवार सुबह को चारपाई पर मृत मिला है। अचानक युवक की मौत होने से परिजनों का रो रो

जबरदस्तपुर में रात को रोजाना की तरह सोया 35 वर्षीय युवक शुक्रवार सुबह को चारपाई पर मृत मिला है। अचानक युवक की मौत होने से परिवार में मातम छा गया है। जबरदस्तपुर निवासी मुशर्रफ अली गुरुवार को बिझौली में सुसराल में गया था। रिश्तेदारी में हंसी खुसी से मिलने के बाद शाम को वह घर लौट आया। घर के लोगों का कहना है कि शाम को अच्छी तरह से खाना खाने के बाद वह आंगन में चारपाई पर सो गया। सुबह करीब छह बजे उसके ताऊ के लड़के ने उसे उठाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी जब वह उठ नहीं पाया तो उसने परिवार के लोगों को बुलाया। बाद में पता चला कि युवक मृत पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।