आरटीई के तहत प्रवेश दिलाने की मांग
सितारगंज के वार्ड पांच के सभासद रवि रस्तोगी और वार्ड चार के सभासद मोहम्मद रिहान ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि उनके वार्डों के निर्धन बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाए। इन वार्डों में स्कूलों...

सितारगंज। वार्ड पांच सभासद रवि रस्तोगी व वार्ड चार के सभासद मोहम्मद रिहान ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से वार्ड चार व वार्ड पांच के निर्धन बच्चों को भी आरटीई के तहत प्रवेश दिलाए जाने की मांग की है। गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी को भी ज्ञापन भेजा है। सभासदों के अनुसार, वार्ड चार व वार्ड पांच में कोई विद्यालय नहीं है। इन वार्डों के बच्चों को दूसरे वार्ड में स्थित विद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पाता है। प्राथमिकता विद्यालय के वार्ड के बच्चों को दी जाती है। दोनों सभासदों ने उनके वार्डों के निर्धन छात्रों को भी प्राथमिकता से प्रवेश दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।