पर्यावरण संरक्षण को लिए छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
खटीमा में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने पॉलीथिन के प्रयोग से बचने, पेड़ों का संरक्षण करने, हर छात्र को दो पेड़ लगाने और कूड़े...
खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। मंगलवार को डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छीनकी के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने,पेड़ो का संरक्षण करने,प्रत्येक छात्र को दो पेड़ लगाकर वृक्ष बनने तक पांच साल देखभाल करने,वाहनों का प्रयोग कम करने और कूड़ा जलाने की जगह उसे गड्ढे में दबा कर खाद बनाने के लिए लोगो को प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जाति के लिए अतिआवश्यक है। ऊँची-ऊँची चोटियाँ, विस्तृत वनस्पति, और अनगिनत जलस्रोत हमारे देश को कई प्रकार से समृद्ध बनाते हैं। ये सब पर्यावरण संरक्षण के बिना संभव नहीं है। पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सभी के योगदान की जरूरत है।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, केशव जोशी, ऊषा चौसाली, ऊषा भट्ट, लिंसी त्यागी, शिल्पा सक्सेना,हेमलता बोरा, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, राहुल कुमार, चामू दानू, विक्रम नाथ, डॉ.बलवंत ऐरी, मनोज शर्मा, मनोज जोशी, योगेश भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।