Fire Breaks Out at Bike Service Center in Sitarganj Loss of Thousands बाइक सर्विस सेंटर में रात में लगी आग से सामान जला, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFire Breaks Out at Bike Service Center in Sitarganj Loss of Thousands

बाइक सर्विस सेंटर में रात में लगी आग से सामान जला

सितारगंज। अज्ञात कारणों से बाइक सर्विस सेंटर में आग लग गई। इससे वहां रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 29 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सर्विस सेंटर में रात में लगी आग से सामान जला

सितारगंज। अज्ञात कारणों से बाइक सर्विस सेंटर में आग लग गई। इससे वहां रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गांव बाघौरी निवासी शाकिर अली पुत्र सफदर अली टिन शेड से बने कमरे में बाइक सर्विस सेंटर चलता था। सोमवार की मध्य रात्रि में को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसके पिताजी रात में वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब ग्यारह बजे अज्ञात कारणों से उसकी दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दर्ज कराई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी की दुर्गा सिंह भंडारी ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर नई मंडी स्थित स्टेशन से अग्निशमन वाहन को रवाना किया था। पांच अग्निशमन कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन टीम में एलएफएम राज बिष्ट, एफएम राजेश मेहता, दिनेश नाथ, कुंदन गिरी और कमल सामंत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।