प्रतिबंधित मांस संग पकड़े गए आरोपी को भेजा जेल
गौवंश स्क्वॉयड ने खेड़ा क्षेत्र से 18 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद कर एक आरोपी नईम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने...

गौवंश स्क्वॉयड ने मंगलवार देर शाम खेड़ा क्षेत्र से 18 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम गौवंश स्क्वॉयड को सूचना मिली कि खेड़ा में एक युवक अपने घर के आंगन में बैठकर प्रतिबंधित मांस बेच रहा है। इसपर टीम छापेमारी पर मोहल्ला खेड़ा निवासी नईम उर्फ गंठा पुत्र अहमद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके घर से 18 किलो प्रतिबंधित मांस, चापड़, तराजू आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी से प्रतिबंधित मांस लेकर आया था। पुलिस ने गौवंश स्क्वॉयड प्रभारी प्रवीण सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गौ वंशीय संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी नईम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।