अवैध मिट्टी खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
नानकमत्ता में दक्षिणी जौलासाल रेंज की टीम ने अवैध मिट्टी खनन के मामले में तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है। रेंजर महेश जोशी के अनुसार, गश्त के दौरान इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा गया जबकि आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 10 March 2025 04:41 PM

नानकमत्ता। दक्षिणी जौलासाल रेंज की टीम ने अवैध मिट्टी खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान वन क्षेत्र में मिट्टी खनन करती तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा। आरोपी फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में लिया है। रेंजर ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।