सरस्वती शिशु मंदिर में नवग्रह बाल वाटिका का शुभारंभ
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में नवग्रह बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नौ ग्रहों से संबंधित विशेष पौधों का रोपण किया।...

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में नवग्रह बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की अधिष्ठात्री डॉ. अल्का गोयल एवं प्रधानाचार्य डॉ. तुलसी प्रसाद भट्ट के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूनम एवं डॉ. छाया शुक्ला के निर्देशन में नवग्रह वाटिका में विद्यार्थियों ने नौ ग्रहों से संबंधित विशेष पौधों का रोपण किया। सूर्य के लिए आक (श्रेताक), चंद्रमा के लिए पलाश, मंगल के लिए खैर, बुध के लिए अपामार्ग, गुरुवार के लिए पीपल, शुक्र के लिए गूलर, शनि के लिए शमी, राहु के लिए चंदन और केतु के लिए कुश का चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को इन पौधों की देखरेख, उपयोगिता एवं संबंधित ग्रहों के वैज्ञानिक, पौराणिक और ज्योतिषीय महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।