3894 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा में 9990 में से 3894 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। केवल 6096 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक हुई, और सुरक्षा...

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित लोअर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को जिले के 3894 अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया। परीक्षा में केवल 6096 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें रुद्रपुर और किच्छा में 18, खटीमा में 8 केंद्र शामिल थे। इस परीक्षा के लिए जिले से कुल 9990 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से केवल 6096 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
परीक्षा केन्द्रों की देखरेख एवं किसी प्रकार की गडबड़ी न होने को लेकर सेक्टर अधिकारी और मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।