Meeting Discusses Development Works at Gurdwara Nanakmatta Sahib गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMeeting Discusses Development Works at Gurdwara Nanakmatta Sahib

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगत की सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्यों पर भी विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

नानकमत्ता, संवाददाता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी की बैठक में गुरुद्वारा मे चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई। गुरुद्वारा परिसर में चल रही कार सेवा के कार्यों के बारे में प्रबंध कमेटी को अवगत कराया गया। शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब परिसर व गुरुद्वारा साहब के फार्मों में चल रहे कार्यों पर चर्चा हुई। इस दौरान संगत की सुविधाओं के लिए और कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में 27 सदस्यों ने भागीदारी की। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक को देखते हुए यहां एसडीएम, सीओ समेत पुलिस बल भी मौजूद रहा। बैठक का संचालन महासचिव अमरजीत सिंह ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष कमलेश कौर, सचिव हरभजन सिंह, सुखवंत सिंह पन्नू, निर्मल सिंह, हंसपाल सिंह, चरनजीत सिंह, गुरमुख सिंह, पलविदर सिंह, प्रकाश सिंह, प्रभशरण सिंह, अमरजीत सिंह बेदी, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।