Police Arrest Drug Smuggler with 76 5 Grams of Smack in Nanakmatta गैगेस्टर बूटा सिंह 76.5 ग्र्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Drug Smuggler with 76 5 Grams of Smack in Nanakmatta

गैगेस्टर बूटा सिंह 76.5 ग्र्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

नानकमत्ता में पुलिस ने रविवार को 76.5 ग्राम स्मैक के साथ बूटा सिंह नामक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बूटा सिंह पर एनडीपीएस समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। वह पर्वतीय क्षेत्रों में स्मैक तस्करी करता था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
गैगेस्टर बूटा सिंह 76.5 ग्र्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

नानकमत्ता, सवाददाता। पुलिस ने रविवार शाम 76.5 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्मैक तस्कर बूटा सिंह पर एनडीपीएस समेत संगीन धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। नानकमत्ता थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्मैक तस्करी करता था। वह स्मैक तस्कर चमकौर का पार्टनर है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि नशा तस्कर बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी हरैया, बिचई के गांव में होने की सूचना पर पुलिस ने उसके गांव की घेराबंदी की थी। रविवार शाम एसआई संजय कुमार, एएसआई कृपाल सिंह, अजीत कुमार, धनराज, बबीता, शुभम सैनी गश्त पर थे। ग्राम हरैया तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। वह जेब से पन्नी को फेंकने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 76.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली के मामू नामक व्यक्ति से बहेड़ी से खरीदकर स्थानीय लोगों को बेचता है। बताया कि तीन लोग पाटर्नरशिप में तस्करी करते हैं। नानकमत्ता समेत पहाड़ी क्षेत्रों में भी स्मैक बेचते हैं। एसओ ने बताया कि नानकमत्ता में स्मैक का नशा फैलाने वाले नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का बूटा सिंह पार्टनर है। चमकौर अभी जेल में है। बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस के नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बाद वह राजस्थान भाग गया था और अभी कुछ समय पहले ही वहां से वापस आया है। एसओ ने बताया कि आरोपी ने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी बूटा सिंह के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।