खेड़ा क्षेत्र से दो बाइकें चोरी
हाल ही में खेड़ा से दो युवकों की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मामले दर्ज कर लिए हैं। मो़ बसीम ने बताया कि 18 नवंबर को उसकी बाइक गायब हो गई, जबकि संतोष कुमार सिंह ने 23 नवंबर को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 1 Dec 2024 05:43 PM

बीते दिनों अलग-अलग मामलों में खेड़ा से दो युवकों की बाइक चोरी हो गईं। शनिवार को पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। खेड़ा कॉलोनी निवासी मो़ बसीम पुत्र सईद अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 18 नवंबर की सुबह रोजाना कि तरह वह अपने बाइक से काम पर गए थे। इस दौरान बाद देख तो बाइक नहीं मिली। वहीं फुलसुंगा निवासी संतोष कुमार सिंह पुत्र उमराव सिंह ने बताया कि 23 नवंबर की दोपहर को खेड़ा से उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।