उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने पर छात्रा सोनाली का सम्मान
दिनेशपुर में, बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सोनाली ने इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में 22वां स्थान प्राप्त किया। मेहनत से बिना ट्यूशन पढ़ाई करके उसने अपने गांव का नाम रोशन किया। सोनाली जज...

दिनेशपुर, संवाददाता। बालिका इंटर कॉलेज के इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के मेरिट सूची में 22 वां स्थान प्राप्त करने वाले सोनाली पुत्री सुखदेव तालुकदार का स्कूल परिसर में स्वागत कर सम्मानित किया गया। सोनाली ने बिना ट्यूशन पड़े अपनी मेहनत के बल पर खटोला ग्राम सभा का नाम भी रोशन किया। सोनाली के पिता मजदूरी करते हैं जबकि माता गृहणी हैं। सोनाली ने आगे कानून की पढ़ाई कर जज बनने की इच्छा जताई है। इंटर कॉलेज परिसर में प्रभारी प्रधानाचार्य हंशी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में इंटर के छात्रा सोनाली के साथ-साथ हाईस्कूल में विद्यालय टापर प्राची पुत्री महेन्द्रपाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वार्ड चार सभासद सविता बैरागी समेत स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य हंशी जोशी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। स्कूल के तमाम शिक्षक एवं गांव के ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य हंशी जोशी,कुसुम साह, पूनम कुशवाहा, डा. कमल उप्रेती, सरिता पाल, तृप्ति कपूर , आरती कुशवाहा, कंचन राणा, सुमन, अल्का, प्रियंका, शिखा, शोभा, राधा,ज्योति, पूनम, अर्चना, मिलन, विरेन्द्र, दीप पाण्डे, कुलदीप कनवासी, ग्यान चंद्र, अमित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।