मुकुल और अंकिता का सैनिक स्कूल में चयन
खटीमा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंथागोठ के मुकुल ठाकुर और अंकिता ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के सभी सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के...

खटीमा। विकासखंड के दूरस्थ वन क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंथागोठ के मुकुल ठाकुर और अंकिता ने भारत की प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन पोखरिया,सहायक अध्यापक हरीश कुमार,विद्यालय परिवार और समस्त ग्रामीणों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।इससे पूर्व भी इन बच्चों का नवोदय परीक्षा में चयन हुआ था।इधर सिटी कॉन्वेंट स्कूल के प्रतिभावान छात्र प्रतीक बसेड़ा एवं सोमित कोहली भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान ने दोनों बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों को एकेडमिक शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय तथा एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।