सिडकुल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रुद्रपुर में शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान एक सिडकुल कर्मी, 28 वर्षीय अक्षय, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के कारणों की...

रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक सिडकुल कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल पूणे महाराष्ट्र हाल ओमेक्स सिटी निवासी 28 वर्षीय अक्षय पुत्र अरुण सिडकुल की एक फैक्ट्री में कंप्यूटर इंजीनियर थे। जबकि उनके पिता भी उसी फैक्ट्री में ही काम करते हैं। शुक्रवार को अक्षय की नाइट शिफ्ट थी। शनिवार सुबह काम करते दौरान अचानक अक्षय की हालत बिगड़ लगी। इस पर अन्य कर्मी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अक्षय की पांच साल की एक बेटी है। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि चिकित्सकों ने हार्ट अटैक के कारण मौत होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कर्म कर्म करणों की पुष्टि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।