पुष्पा प्रियंका विद्या मंदिर नानकमत्ता के तनुज इंटर में कुमाऊं टॉपर
पुष्पा प्रियंका विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज नानकमत्ता के छात्र तनुज जोशी ने इंटर की मेरिट में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से 483 अंक हासिल किए हैं। तनुज का लक्ष्य सेना में...
नानकमत्ता, संवाददाता। पुष्पा प्रियंका विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज नानकमत्ता के छात्र तनुज जोशी ने इंटर की मेरिट में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। तनुज कुमाऊं के टॉपर हैं। तनुज ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किए हैं। तनुज का लक्ष्य सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने का है। तनुज जोशी के हिन्दी में 97, गणित में 99, भौतिक विज्ञान में 98, रसायन विज्ञान में 94, अंग्रेजी में 95 अंक हैं। तनुज की हाईस्कूल की मेरिट में सातवीं रैंक थी। तनुज के बड़े भाई कमल जोशी ने भी पुष्पा प्रियंका विद्या मंदिर में वर्ष 2020 में इंटर में चौथा स्थान प्राप्त किया था, जबकि हाईस्कूल में उनकी आठवीं रैंक थी। कमल से छोटे व तनुज से बड़े भाई मनोज ने हाईस्कूल में 10वीं रैंक प्राप्त की थी। तीनों मेधावी भाइयों पर विद्यालय प्रबंधन को भी गर्व है। तनुज के पिता बंशीधर जोशी दिहाड़ी पर कार चालक का काम करते हैं। मां माधवी जोशी गृहिणी हैं। बड़े भाई कमल जोशी ने हाल में ही एसएससी परीक्षा में ऑडिटर के पद पर क्वालिफाई किया है। जबकि मनोज स्नातक के साथ पोस्ट ऑफिस में रोजगार कर पिता की आय का सहारा बने हैं। तनुज के पिता बंशीधर जोशी मूल रूप से चम्पावत जनपद के रमक गांव के निवासी हैं। वे रोजगार व बच्चों की शिक्षा के लिए परिवार सहित नानकमत्ता के बिडौरा मझोला में आ गए। तनुज रोजाना करीब पांच किमी साइकिल चलाकर विद्यालय जाते थे। तनुज के कुमाऊं में टॉप करने पर परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।